5 Days Computer IT Tools Programme 2018 June 18 to 22
भारत सरकार/ GOVERNMENT OF INDIA
गृह मंत्रालय/ MINISTRY OF HOME AFFAIRS
राजभाषा विभाग/ DEPARTMENT OF OFFICIAL LANGUAGE
हिन्दी शिक्षण योजना/ HINDI TEACHING SCHEME
|
O/o सर्वकार्यभारी अधिकारी /The Officer-in-Overall Charge,
हिन्दी शिक्षण योजना/Hindi Teaching Scheme,
सिवदू कर्मशाला /S&T
Workshop, दक्षिण रेलवे/S. Railway,
पोत्तनूर/Podanur-641023, Dtd:23/05/2018
|
||
|
|||
|
|||
सं:9/18/2018 /
|
|||
सेवा में/To |
|
||
केन्द्रीय सरकार के
सभी कार्यालय/उपक्रम/
राष्ट्रीयकृत बैंक आदि के अध्यक्ष
|
|||
तथा संपर्क अधिकारी, कोयंबत्तूर
|
|||
महोदय,
विषय: कंप्यूटर पर हिंदी के आईटी
टूल्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम | Five days Basic
training on IT Tools for working in Hindi.
राजभाषा विभाग द्वारा केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से कंप्यूटर पर हिंदी के आईटी टूल्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । यह प्रशिक्षण भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, राष्ट्रीयकृत बैंकों,
निकायों, उद्यमों आदि के उन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए है जो कंप्यूटर
पर कार्य करते हैं । इस प्रशिक्षण में कंप्यूटर पर सामान्यतः प्रयोग होने वाले
विंडोज़, लिनेक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, एम एस वर्ड, एम एस एक्सेल, पावर पॉइंट आदि
सॉफ्टवेयरों का बहुभाषी रूप में उपयोग, ब्राउज़र में हिंदी
तथा अन्य भारतीय भाषाओं में कार्य करना, इमेल भेजना आदि सिखाने के साथ-साथ किसी भी
अतिरिक्त सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर पर हिंदी की सुविधा सक्रिय करना तथा नॉन
यूनिकोड हिंदी पाठ्य सामग्री/ डाटा को यूनिकोड सामग्री में
परिवर्तित करने संबंधी सॉफ्टवेयर टूल्स का उपयोग एवं सी-डैक
द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर लीला राजभाषा, श्रुतलेखन, मंत्रा, ई-महाशब्दकोश आदि के
प्रयोग संबंधी जानकारी देने के अतिरिक्त राजभाषा संबन्धी अन्य प्रासंगिक एवं उपयोगी
जानकारी भी दी जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के
लिए नामित किए जाने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों के नामांकन ईमेल द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नीचे दिए गए पते पर भेजें।
नामांकन प्रपत्र का प्रारूप इसके साथ संलग्न है। नामांकन स्वीकार होने पर प्रशिक्षार्थी के लिए सीट आरक्षित
कर दी जाती है, अतः यह नामित करने वाले अधिकारी का दायित्व होगा कि प्रशिक्षण
कार्यक्रम में नामांकन मंजूर होने के पश्चात प्रशिक्षण अवधि के दौरान यदि कर्मचारी/अधिकारी को कार्यमुक्त करने में असुविधा आ जाती है तो उनके
स्थान पर दूसरे कर्मचारी/अधिकारी को प्रशिक्षण के लिए
अवश्य भेजा जाए। प्रत्येक प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए केवल 20 सीट ही हैं, अतः “प्रथम नामांकन-प्रथम सीट” का आधार लागू होगा। प्रशिक्षण पूरा करने पर सभी प्रशिक्षार्थियों को
प्रमाण पत्र दिए जाएँगे।
Department
of Official Language is conducting a Basic Training Program on
computer through Central Hindi Training Institute. The officers/ employees of
all the offices of Government of India, Government of India undertakings,
Autonomous bodies, Nationalised banks, Corporations, public sector undertakings
etc. are eligible to take part in this training programme. The programme comprises 5 consecutive working
days. Training will be given on various Multilingual Softwares and tools
compatible with various Office applications like MSWord, Excel, Power Point,
Open Office etc. on various platforms like Windows OS, Linux and Android. The
venue contact details are given below.
You
are requested to nominate such officers/ employees of your office who can be
benefitted by the programme. In case there is any problem in relieving the
nominated officer/ employee the nomination may be replaced with another
suitable person as substitute. The admission to the training program is limited
to 20 trainees and the allotment will be strictly on First Come First
basis. Proforma for nomination is
enclosed herewith. The participants will be awarded certificates on successful
completion of the programme.
The
nominations may be sent to the undersigned by email.
Schedule, venue and contact details of the Programme:
Date: 18/06/2018 to 22/06/2018
Time: 10.00 am to 05.00 pm for 5 days
|
|
Venue:
|
Contact address
|
The Computer Training Centre,
Central Hindi Training Sub Institute,
Central Excise and Customs
GST BHAVAN
6/7 ATD Street, RACE COURSE Road,
Near THOMAS PARK,
COIMBATORE - 18
|
M.
HARIGANESH,
HINDI
PRADHYAPAK,
HINDI
TEACHING SCHEME
o/o The OIOC, S&T WORKSHOP,
PODANUR, COIMBATORE-23
Phone:
94464 08202, 94434 20202
Fax: 0422
2220260
|
|
|
भवदीय | Yours faithfully,
एम. हरिगणेश,
हिन्दी प्राध्यापक,
हिन्दी शिक्षण
योजना,
कोयंबत्तूर -23