इस ब्लॉग में खोजें | Search This Blog

Thursday, December 15, 2022

परिपत्र - सत्र जनवरी-मई 2023 | Circular - Session January-May 2023

सं:9/5/2023 जन-मई/2120a

विषय: जनवरी - मई 2023 सत्र की प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ/पारंगत कक्षाओं के लिए नामाँकन -बाबत्।

Sub: Nomination for PRABODH/ PRAVEEN/ PRAGYA/ PAARANGAT classes – Jan-May 2023 Session- reg.

      हिन्दी शिक्षण योजना द्वारा आयोजित सत्र जनवरी - मई 2023 की प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ/पारंगत कक्षाएँ 2023 जनवरी महीने के द्वितीय सप्ताह में शुरू हो रही हैं। सभी कार्यालयों से यह अनुरोध है कि वे प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ/पारंगत पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन सूची 31/12/2022 तक इस कार्यालय को भेजें। यह भी निवेदन है कि वे अपने कार्यालय के अप्रशिक्षित कर्मचारियों में से अधिकाधिक कर्मचारियों को इन पाठ्यक्रमों के लिये निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नामित करें।

The Jan-May 2023 session of Hindi Prabodh, Praveen, Pragya and Paarangat classes under the Hindi Teaching Scheme, will commence from the Second week of January 2023. All offices may please send their nomination list comprising names and designations of trainees for the Prabodh/Praveen/Pragya/Paarangat courses, positively by 31/12/2022.  The officers are requested to nominate maximum number of officers/employees for these classes and while nominating the trainees, the following points may please be kept in view:

क) उपर्युक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्रों व प्राध्यापकों की उपलब्धता के आधार पर सामान्यतः ऑफ़-लाइन माध्यम से दिया जाता है, बशर्ते कि प्रत्येक कक्षा में 20 से अधिक प्रशिक्षार्थी हों। । The above training will be generally imparted on offline platform, provided there is a minimum of 20 candidates in each class.  

 ख)    प्रायोजक कार्यालय के विशेष अनुरोध पर हिशियो के निदेशक की अनुमति से कार्यालय समय में ऑनलाइन माध्यम में कक्षाएँ आयोजित की जा सकती है।  The Classes during office hours can be conducted through on-line mode also on the basis of special request from the nominating office, with the permission of the Director (HTS), New Delhi.

 ग)     अगर कोई कार्यालय अपने कार्यलय परिसर में ऑफ़-लाइन कक्षाएँ आयोजित करना चाहता हो तो कम-से-कम 20 प्रशिक्षार्थियों की नामाँकन सूची सहित लिखित रूप में इसकी जानकारी दें। Any office desirous of conducting regular classes at their office premises in off-line mode, may apply with nomination list comprising a minimum of 20 candidates for the particular course.

प्रशिक्षण के लिए पात्रता |Eligibility for training:

प्रबोध

यह पाठ्यक्रम प्रारंभिक स्तर का है इसमें कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगू, अंग्रेजी, मणिपुरी, मिज़ो आदि भाषाभाषी अधिकारी/ कर्मचारी जिन्हें प्राइमरी स्तर की हिंदी का ज्ञान नहीं है, प्रबोध प्रशिक्षण के पात्र हैं।

जिन कर्मचारियों को कार्यालय में कोई सचिवालयीन काम करने, टिप्पणियाँ लिखने या पत्र-व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं होती जैसे स्टाफ कार ड्राइवर, इंजन ड्राइवर, रिकॉर्ड सॉर्टर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, जस्टट्नर ऑपरेटर, डाकिया, टेलिफोन ऑपरेटर आदि, उनके लिए केवल प्रबोध प्रशिक्षण अनिवार्य है।

प्रवीण

यह पाठ्यक्रम माध्यमिक स्तर का है इसमें प्रबोध परीक्षा में उत्तीर्ण अधिकारी/ कर्मचारी नामित होंगे। मराठी, सिंधी, मैथिली, संथाली, बोडो, डोगरी, नेपाली, गुजराती, बांग्ला, असमिया और उड़िया भाषा-भाषी अधिकार /  कर्मचारी जिन्हें मिडल स्तर तक की हिंदी का ज्ञान नहीं है इसमें सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

जिन अधिकारियों कर्मचारियों को सामान्यतः स्वयं कोई सचिवालयीन कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती परंतु जिनके लिए हिंदी में पत्र व्यवहार तथा रिपोर्ट आदि का काम करने के लिए हिंदी का ज्ञान आवश्यक हो जैसे वैज्ञानिक, डॉक्टर, नर्स तथा प्रयोगशालाओं वा वर्कशॉप के पर्यवेक्षक आदि, उनके लिए प्रवीण प्रशिक्षण अनिवार्य है।

प्राज्ञ

इसमें प्रवीण परीक्षा उत्तीर्ण तथा अन्य हिंदीतर भाषा भाषी कार्मिकों जिनकी मातृभाषा पंजाबी उर्दू कश्मीरी या पश्तो है और जिन्हें मैट्रिक स्तर की हिंदी का ज्ञान नहीं है, प्रशिक्षण हेतु पात्र हैं।

जिन अधिकारियों / कर्मचारियों को सचिवालयीन कार्य, टिप्पणी लेखन तथा पत्र व्यवहार करना होता है उनके लिए प्राज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।

पारंगत

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों विभागों तथा उनके संबंधित अधीनस्थ कार्यालयों केंद्र सरकार के स्वामित्व अथवा नियंत्रणाधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सांविधिक निकायों, उद्यमों, अभिकरण, निगम तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के हिंदी में कार्य साधक ज्ञान प्राप्त सभी कार्मिक प्रशिक्षण हेतु पात्र हैं।

जिन कर्मचारियों ने पिछले सत्र की प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ परीक्षा दी हो उन्हें परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना अगले पाठ्यक्रम के लिए नामित करें। The employees who have appeared for Prabodh, Praveen or Pragya examination in the previous session may be nominated for the next higher course without waiting for the results.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी काज्ञा सं 21034/18/2008 राभा(प्र), दि. 22/04/08 के अनुसार केंद्र सरकार के जिन कर्मचारियों ने मेट्रिक स्तर या उससे उच्चतर किसी परीक्षा में हिंदी द्वितीय अथवा  तृतीय भाषा के रू‏‏प में उत्तीर्ण की है, उन्हें हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त समझा जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को पारंगत पाठ्यक्रम में नामित करें। According to the M.H.A O.M No:21034/18/2008-OL(Trg) dated 22.04.08 in this connection, those who have passed Matriculation or higher exam with Hindi as a second or third language will be treated as having working knowledge in Hindi. They may be nominated for PAARANGAT Course.

 वित्‍तीय प्रोत्साहन | Incentives:

लिखित परीक्षा निम्न लिखित अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर जो नकद पुरस्कार दिया जाता है, उसकी वर्तमान दरें इस प्रकार हैं:-

 

प्रबोध

प्रवीण

प्राज्ञ

पारंगत

70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त करने पर

₹1600/-

₹1800/-

₹2400/-

₹10000/-

60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त करने पर

₹800/-

₹1200/-

₹1600/-

₹7000/-

55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त करने पर

₹400/-

₹600/-

₹800/-

₹4000/-

कार्यालय ज्ञापनों की लिंक :

Ø  (O.M. NO.21034/69/2008-O.L.(Trg) dated 21 Dec 2020) &

Ø  (O.M. NO.21034/66/2010-O.L.(Trg) dated 29 July 2011)

वैयक्‍तिक वेतन | Personal Pay  हिंदी भाषा की परीक्षाएँ उत्‍तीर्ण करने पर केंद्र सरकार के अधिकारियों/ कर्मचारियों को 12 महीने की अवधि के लिए एक वेतन वृद्धि के बराबर का वैयक्‍तिक वेतन दिया जाता है। यह प्रोत्साहन उस पाठ्यक्रम की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर देय होगा जिसे कर्मचारी के लिए अंतिम पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया हो। Personal pay equal to one increment for a period of 12 months is granted to the Central Govt. officers/employees on passing the Hindi language examinations.

Ø  [O.M. No. 12014/2/76-OL (D) Dated 02.09.1976—Para 1(3)]
[O.M. No. 12014/2/76-O.L (D), Dated 2.9.76—Para 1(2)]
[O.M. No. 12014/2/76-O.L (D), Dated 2.9.76—Para 1(2)

                                                            and O.M. No. 12014/1/78-O.L (D), Dated 14.2.79]

सत्र जनवरी - मई 2023की प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ/पारंगत कक्षाएँ 15 जनवरी 2023 सोमवार से प्रारंभ की जाएँगी। प्रशिक्षण केन्द्रों का ब्यौरा और कक्षाओं की समय सारणी सभी कार्यालय से नामांकन प्राप्त होने के बाद अलग से भेज दी जाएगी। The classes for session Jan-May 2023 will commence from Monday the 15th of January 2023. The details regarding teaching centers and time table will be forwarded as soon nomination lists of trainees are received from all the offices in the following proforma.

परीक्षा शुल्‍क | Examination fee: बैंक/निगम/ भारत सरकार के उपक्रम आदि के परीक्षार्थियों के लिए  प्रति परीक्षार्थी रु 100/- की दर से परीक्षा शुल्क देय हैपारंगत के लिए कोई परीक्षा शुल्‍क नहीं है । For the trainees of enterprises/corporations/banks/public bodies owned and controlled by Government of India, an examination fee of Rs. 100/- per trainee is payable except for Paarangat exam. No fee is applicable for Paarangat course (OM 21034/52/2010 OL(Trg) Dated 14/12/2010)

परीक्षा शुल्‍क का भुगतान निम्नप्रकार किया जाना है ।

The examination fee cannot be paid in cash. The payment may be made by demand draft or NEFT mode online through website www.onlinesbi.com→ State Bank Collect → State of Corporate/Institutions → All India→ Type of Corporate/ Institution→ Govt. Dept.→ Hindi Teaching Scheme Dept. of official language MHA→ Hindi Teaching Scheme.

भुगतान होने के बाद रसीद प्राध्यापक को प्रस्तुत करें ताकि प्रविष्टि करके उपनिदेशक (परीक्षा) को भेजा जा सके । After making payment the copy of online fee receipt is to be forwarded to the Pradhyapak concerned in order to make necessary entries.

 प्रपत्र| PROFORMA

प्रशिक्षण के लिए शेष |
Total number of officers/ employees yet to be trained
:

प्रबोध

प्रवीण

प्राज्ञ

पारंगत

 

 

 

 

नामांकन|Nomination list:

Sl. No:

Name of the employee

Designation

Mobile No.:

Course

 

 

 

 

 

 

Telephone & e-mail id. of the Head of Institution:

 

Telephone number & e-mail id. of the Hindi Officer/Dealing section: